L19/Bokaro : झारखंड हाईकोर्ट की ओर से बेरमो कोयलांचल के सीसीएल के कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोल वाशरी में काम कर रहे मजदूरों को बर्खास्त किये जाने के मामले में बड़ी राहत दी गयी है। राहत मिलने से मजदूरों बहुत प्रसन्न हैं। इसके साथ ही मजदूर संगठनों के बीच भी खुशी का माहौल है। बताया जा रहा है कि 14 सितंबर 2023 को झारखंड हाईकोर्ट ने सीसीएल के स्वांग कोल वाशरी में काम कर रहे स्थाई मजदूर बाबू राम समेत 44 मजदूरों को हटाये जाने के सीसीएल प्रबंधन व लेबर कोर्ट, धनबाद के साल 2017 के आदेश को रद्द कर दिया है।
हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर के अध्यक्षता वाली खंडपीठ में यह फैसला लिया गया जहां 44 मजदूरों को वापस से बहाल करने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि लेबर कोर्ट की ओर से किसी को बर्खास्त करने का आदेश देना उसके क्षेत्राधिकार के बाहर का विषय है। हालांकि, यदि कोई विवाद है तो लेबर कोर्ट उसका समाधान कर सकता है।