L19/Ranchi : राजधानी रांची में कांटाटोली औऱ डोरंडा फ्लाईओवर को लेकर यातायात डायवर्ट करते हुए बैरिकेटिंग कर दी गयी है। फ्लाईओवर निर्माण के कारण इन दिनों कांटाटोली चौक पर बैरिकेटिंग की गयी है, जो अगले 10-12 दिनों तक जारी रहेगी। उधर डोरंडा फ्लाइओवर को लेकर मेकॉन चौक पर बैरिकेटिंग की गयी है, अब राजेंद्र चौक होते हुए दोनों तरफ के वाहन मेकॉन चौक और एजी मोड़ पहुंच रहे हैं। कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण को लेकर वाहन पहले की तरह नामकुम या फिर कोकर से डंगराटोली व लालपुर की ओर सीधे नहीं जा पा रहे हैं।
कांटाटोली चौक पहुंचने के बाद वाहनों को खादगढ़ा बस स्टैंड मोड़ से पहले से घूम कर वापस कांटाटोली चौक आकर डंगराटोली की ओर जाना पड़ रहा है। इस वजह से जाम भी लग रहा है। साथ ही कांटाटोली से बहू बाजार की ओर जानेवाले वाहनों को भी परेशानी हो रही है।
कांटाटोली चौक के पास फ्लाईओवर का कार्य पूरा होने के बाद पहले की तरह ट्रैफिक व्यवस्था बहाल हो जायेगी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से यहां छह अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है । विकास से बूटी मोड़ की ओर सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर बनाने का कार्य चल रहा है। इस बीच जगह-जगह पुराने ब्रेकर भी मौजूद हैं।