
L19 DESK : 24 सितंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भारत के विभिन्न राज्यों से नौ ‘वंदे भारत ट्रेनों’ का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इनमें से एक ट्रेन रांची और हावड़ा के बीच चलेगी। दक्षिण-पूर्व रेलवे को चेन्नई कोच फैक्ट्री से इस रूट के लिए आठ ट्रेनें दी गई हैं। दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय ने यह भी तय कर लिया है कि यह ट्रेन किस रास्ते से जायेगीपक दक्षिण-पूर्व रेलवे के प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन रांची से अपनी यात्रा शुरू करेगी और मुरी, झालदा, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर जैसे विभिन्न स्थानों से होते हुए हावड़ा तक जाएगी। घाटशिला, झाड़ग्राम और खड़गपुर। पहले दिन दोपहर 12:45 बजे ट्रेन का ट्रायल होगा, लेकिन नियमित यात्राओं का सटीक कार्यक्रम अभी तय नहीं किया गया है। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन के लिए दो संभावित शेड्यूल बोर्ड को भेजा है।
