L19/Dhanbad : बीसीसीएल के बरोरा एरिया नंबर एक में कार्यरत सीनियर ओवरमैन रविकांत गुप्ता पर लाठी-डंडे से लैस 40 से 50 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. उनके सहकर्मी उन्हें आनन-फानन में डुमरा स्थित डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल ले गये. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता का बयान लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना में घायल हुए रविकांत ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे मोटरसाइकिल पर 40 से 50 अज्ञात लोगों का एक समूह डेको फेस पर पहुंचा और सभी कार्यों को बंद कर दिया।
उनमें से एक ने उसका कॉलर पकड़ लिया और खुद को खबर के लिए जिम्मेदार बताया, फिर अचानक उस पर हमला किया और उसका मोबाइल फोन चुरा लिया। बाद में फोन वापस कर दिया गया, लेकिन हमलावर ने क्षेत्र में वापस लौटने पर उसे नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। वे अपनी जान बचाने के लिए भागने में सफल रहे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इनमोसा के वरिष्ठ अधिकारियों ने बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम से बात की. चर्चा के दौरान इनामोसा (बीसीसीएल) के उप महासचिव कुश कुमार सिंह ने कार्यस्थल पर खनन पर्यवेक्षकों और प्रबंधन कर्मियों पर बढ़ते हमले पर चिंता व्यक्त की.
उन्होंने बेहतर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया और चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो INMOSA कोल इंडिया के खिलाफ हड़ताल पर विचार कर सकता है. बीसीसीएल कर्मियों ने चार माह के अंदर बरोरा एरिया नंबर एक में चार हमले की सूचना दी है, जिसमें डेको फेस में सीनियर ओवरमैन रविकांत गुप्ता, जलराही पेंच में अनिल ओझा, मंडल केंदुआडीह में ओवरमैन खीरू महतो एमपी ईस्ट जो और मधुबन व्यू प्वाइंट के पास महादेव चौधरी पर हमला शामिल है. बार-बार हो रही घटनाओं के बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन ने अब तक सुरक्षा बढ़ाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया है. घटना को लेकर एएमपी कोलियरी प्रबंधन यशवंत सिंह ने बरोरा पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज करायी है.