L19/Ranchi : राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर की पुरानी कमिटी ने मंदिर के मुख्य गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मंदिर को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी का गठन किया गया है। इसमें राजनीतिक दलों के लोगों को शामिल किया गया है। पुरानी कमिटी ने पूछा कि जब कमिटी में जिला प्रशासन के अधिकारियों को रखा जाता था, तो ऐसी क्या नौबत आ गई कि इसमें राजनीतिक दलों के लोगों को शामिल करना पड़ा।
इसी बीच सोमवार को जैसे ही नई कमिटी के लोग मंदिर पहुंचे, पुरानी कमिटी के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और कार्यालय में तालेबंदी कर दी, और नई कमिटी के लोगों का विरोध किया। नई कमिटी के सदस्यों का कहना है कि वे मंदिर का विकास करना चाहते हैं। यहां राज्य और देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। पहाड़ी मंदिर सनातन आस्था का बड़ा केंद्र है. ऐसे में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा बढ़ायी जानी चाहिए। साथ ही मंदिर का जिर्णोद्धार होना चाहिए।
अब देखने वाली बात ये है कि नई कमेटी के सदस्यों के आने के बाद पुरानी कमेटी के लोगों का आक्रोश कैसे शांत होता है, या ये मामला आने वाले दिनों में और तूल पकड़ता है।