L19desk : रांची स्थित गोस्सनर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का शनिवार को हुआ समापन । । कार्यक्रम की शुरुआत मास कम्युनिकेशन विभाग की प्रोफेसर मीना सिन्हा ने अतिथियों के स्वागत के साथ किया।
राज्यसभा सदस्य महुआ माझी और कॉलेज के चेयरमैन रेवर जोहान डांग रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सदस्य महुआ माझी और गोस्सनर कॉलेज के चेयरमैन रेवर जोहान डांग उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्य और फिल्म मेकिंग जगत के जाने-माने हस्ती महादेव टोप्पो,सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के सुदर्शन यादव, डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर दीपक बारा और अनिल सिद्धार्थ समेत कई अन्य अतिथि उपस्थित थे। प्रोफेसर मीना सिन्हा ने शॉल देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हो रही है झारखंड की कहानियां : महादेव टोप्पो
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महादेव टोप्पो ने उन्हें अपने फिल्मी और साहित्य जगत तक पहुंचने का अनुभव बताया। महादेव टोप्पो ने फिल्म जगत में एक फिल्म समीक्षक की क्या भूमिका होती है , इसके बारे में विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने बताया कि आज के समय में झारखंड की कहानियां राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हो रही है।
शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियोज और डॉक्यूमेंट्री की हुई स्क्रीनिंग
शुरू हुआ स्क्रीनिंग का सिलसिला। स्क्रीनिंग के दौरान झारखंड, बंगाल, ओडिशा सहित कई राज्यों के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और म्यूजिक वीडियो को प्रदर्शित किया जाएगा ।" द बेगर " शॉर्ट फिल्म के साथ स्क्रीनिंग का आगाज हुआ ।
इसके बाद शॉर्ट फिल्म- बिहाइंड यू,बोझ,पीपर,दहाड़,जीत,स्कॉलरशिप,जॉनी वॉकर,जीवन,हम न नाचेब आदि कई शॉर्ट फिल्म दिखाई गई । दिल में नईखे कोई जोर सहित कई म्यूजिक वीडियोज को भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया। जन गण वन, अंदरित, सुश्रुत ऑफ मॉर्डन इंडिया जैसी डाक्यूमेंट्री ने समाज के अलग पहलू से सभी को मिलवाया।
सभी शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो और डॉक्यूमेंट्री समाज को कोई न कोई संदेश दे रही थी।स्क्रीनिंग के बाद फिल्म महोत्सव में दर्शकों और अतिथियों द्वारा सवाल जवाब किए गए जिसका प्रतिभागियों ने उत्तर दिया।