L19 DESK : 18 सितंबर से संसद का पांच दिनों का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को संसद भवन की नई बिल्डिंग पर तिरंगा झंडा फहराया गया। नए संसद भवन के गज द्वार पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे।
18 सितंबर को संसद भवन की पुरानी इमारत में संसद का पांच दिनों का विशेष सत्र बुलाया गया है। वहीं 19 सितंबर के दिन गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पुरानी इमारत से सारे कामकाज को नई इमारत में शिफ्ट किया जाएगा। पहले दिन पुरानी इमारत वहीं विशेष सत्र के बाकी के 4 दिनों का कामकाज नये भवन में किया जाएगा। संसद भवन की नई इमारत के समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा महासचिव प्रमोद मोदी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस वक्त कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए वे हैदराबाद में हैं। 15 सितंबर की शाम को संसद के कार्यक्रम का निमंत्रण मिला था।
संसद भवन की नयी बिल्डिंग का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को किया था। तमिलनाडु से आए संतों ने पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा था। जिसके बाद सदन में इसे स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया गया। प्रधानमंत्री को सेंगोल पर बनी मूवी दिखाई गई थी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 रुपए का सिक्का भी उसी दिन जारी किया था। पुराने संसद भवन से नई इमारत में जाने के बाद संसद भवन में काम करने वाले संसद कर्मचारी नई ड्रेस कोड में नजर आएंगे। उनके लिए नई ड्रेस तैयार की गई है। जिसमें नेहरू जैकेट और खाकी रंग का पैंट शामिल किया गया है।
लोकसभा सचिवालय के अनुसार, कर्मचारी मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहने दिखेंगे। वहीं उनके लिए जो शर्ट तैयार किए गए है उसमें कमल के फूल की डिजाइन के साथ गहरे गुलाबी रंग शामिल है। 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन के ठीक सामने नए भवन का पहला पत्थर रखा था। संसद भवन की नई इमारत 29 महीने में साथ ही करीब 973 करोड़ रुपए की लागत पर बनकर तैयार की गयी है।