L19/Dhanbad. शनिवार 4 मार्च को यातायात पुलिस एवं परिवहन पदाधिकारीयों के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डबल हेलमेट, सीट बेल्ट तथा अन्य कागजात की जांच का अभियान चलाया गया। यातायात डीएसपी राजेश कुमार तथा जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह सिटी सेंटर, पुलिस लाइन के पास वाहन जांच अभियान में मौजूद रहे।
डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई महीनों से यातायात नियमों की उलंघन को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें दो पहिया वाहन के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना अति आवश्यक है। यातायात डीएसपी के नेतृत्व में सिटी सेंटर के पास अभियान चलाया जा रहा है।
यातायात डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से डबल हेलमेट, सीट बेल्ट तथा काली फिल्म के खिलाफ यह अभियान जोरों से चलाया जा रहा है। अभियान से धनबाद वासियों में काफी जागरुकता भी आई है। मोटरसाइकिल चालक हेलमेट लगाकर चल रहे हैं, लेकिन उनके साथ पीछे बैठे लोग हेलमेट नहीं लगा रहे है।
दुर्घटना के समय हेलमेट चालक को चोट कम लगती है, जबकि पीछे बैठने वाले की स्थिति गंभीर हो जाती है. उनकी मौत की भी आशंका बनी रहती है। इसीलिए धनबाद के चौक चौराहों पर ऐसा अभियान चलाया जा रहा है। होली पर्व को लेकर देर शाम से ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि कोई भी चालक शराब पीकर वाहन नहीं चलाए ।