
L19 DESK : राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिये एक बड़ी खबर है। झारखंड में एक बार फिर से बिजली महंगी होने वाली है। वर्तमान बिजली की दरों में संशोधन किये जाने की बात कही जा रही है। राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.35 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इससे साफ है कि राज्य के लोगों के घरों में अब बिजली का बिल ज्यादा आने वाला है।
फिलहाल राज्य के शहरी इलाकों में घरेलू उपभोक्ताओं को 6.25 प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। मगर बिजली की नयी कीमत के मुताबिक, 8.60 रुपये प्रति यूनिट बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं पर ही लागू होगा। वहीं, 400 यूनिट या उससे कम बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिये 7.60 प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है।
बिजली उपभोक्ताओं को करना पड़ सकता है 400 रुपये का अतिरिक्त भुगतान
जेबीवीएनएल ने इस बार फिक्स्ड चार्ज को लोड के आधार पर करने का प्रस्ताव दिया था। यह पुरानी व्यवस्था थी, जिसे समाप्त किया जा चुका है। मगर एक बार फिर से लोड आधारित फिक्स्ड चार्ज करने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे यदि किसी उपभोक्ता के घर में चार किलोवाट का लोड है, तो अभी उसे वर्तमान में केवल 75 रुपये प्रतिमाह देना पड़ता है। पर टैरिफ प्रस्ताव के मुताबिक, 100 रुपये प्रति किलोवाट प्रति माह, यानी लगभग 400 रुपये प्रति माह अतिरिक्त केवल फिक्स्ड चार्ज के रूप में देना पड़ेगा।
