L19/Saraikela Kharsawan : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 में स्थित शहरबेड़ा पाथरडीह फ्लाईओवर के पास ट्रेलर ने बाइक सवार दो पेट्रोलपंप कर्मियों को रौंद डाला। शुक्रवार को हुई इस घटना में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक, एदेलबेड़ा के दुखुराम सोरेन व खेतूराम सोरेन आसनबनी स्थित पेट्रोलपंप से ड्यूटी कर के बाइक से घर की ओर लौट रहे थे। पाथरडीह के समीप उल्टी दिशा से जा रहे ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दोनों युवक 25 साल की आयु के बताये जा रहे हैं। दुर्घटना में बाइक बुरी तरह से डैमेज हो गयी।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये। इधर, ट्रेलर चालक कांदरबेड़ा के पास ट्रेलर वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है।आंकड़े के मुताबिक, इस साल चांडिल क्षेत्र में विभिन्न सड़क दुर्घटनओं में 53 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दर्जनों लोग घायल हो चुके है। 2022 में विभिन्न सड़क दुर्घटना में 56 लोगों की जाने गई थी। बता दें, चिलगू पुलिया के दोनों छोर पर लगे बैरियर दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं। इसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। हाइवे पर हो रही दुर्घटना को देखते हुए एनएचएआई एवं प्रशसन को गंभीर होने की जरूरत है। वहीं, लोग बैरियर को हटाने की मांग कर रहे हैं।