L19 DESK : दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती राज्यसभा सांसद सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की हालत में सुधार हो रहा है। 10 सितंबर को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तबीयत खराब होने से शिबू सोरेन को सर गंगाराम अस्पताल में भरती कराया गया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता के साथ दिल्ली में ही हैं। जल्द ही अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी जायेगी। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत में काफी सुधार है। वह कभी डिस्चार्ज किये जा सकते हैं।

