
L19 DESK : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची एयरपोर्ट पहुंचे। उनका सवागत अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी, सांसद संजय सेठ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, सांसद दीपक प्रकाश के अलावे बीजेपी के अन्य नेताओ ने किया । साथ ही उन्होनें प्रदेश कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। बता दें, वह छत्तीसगढ़ जाने के दौरान रांची पहुंचे है। मुलाकात के बाद जेपी नड्डा एयरपोर्ट से से जशपुर के लिए रवाना हो गये। जशपुर में सभा के बाद फिर वे रांची एयरपोर्ट लौटेंगे और वहीं से दिल्ली के लिए निकल जाएंग। बता दे की .नड्डा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे।
