रिकार्ड नहीं आने से सुनवाई टली, पत्थर खनन मामले से जुड़े लोगों में उत्साह।
L19 SAHIBGANJ : साहिबगंज जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा राजमहल के ऐतिहासिक पहाड़ को बचाने व संवर्धन हेतु व अवैध खनन क्रशर व परिवहन पर सम्पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए एनजीटी में दायर याचिका संख्या O-A-23/2017 की कोलकाता एनजीटी में गुरूवार को होने वाली सुनवाई टल गई। सुनवाई में भाग लेने कोलकाता पहुंचे अरशद ने बताया की ये मामला एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली से बीते दिनों हस्तांतरित हो कर कोलकाता एनजीटी आया है जिसकी सुनवाई गुरुवार को होनी थी, लेकिन इस मामले का रिकॉर्ड दिल्ली से नहीं आने के चलते कोलकाता एनजीटी के न्यायिक सदस्य जस्टिस बी.स्थालिकर व एक्सपर्ट मेंबर डा.अरुण कुमार वर्मा ने इस मामले की सुनवाई तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित की है। सुनवाई टलने से एक तरफ़ जहां पत्थर कारोबारियों और माफियाओं ने राहत की सांस ली तो दूसरी तरफ़ अरशद रांची की ओर रवाना हो कर मामले को देखना चाह रहे हैं।
पत्रकार- सूरज सुधानंद