
L19/Lohardaga : लोहरदगा जिले में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। इसमें नाबालिगों की भी संख्या काफी है। जिले में डेनड्राइट, पेट्रोल, प्रतिबंधित कफ सीरप, शराब, गांजा, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थ लोगों को आसानी से मिल जाते हैं। जिससे लोग नशे की चपेट में आ जाते हैं। इसके वजह से आये दिन आपराधिक घटनायें बढ़ रही हैं। नाबालिग बच्चे नशे के लिये चोरी से हत्या करने के लिये भी उतारू हो जाते हैं।
शाम होते ही पूरा शहर नशीला हो जाता है। ठेला और शराब के ठेकों से भी नशीले पदार्थ आसानी से मिल जाते हैं। होटलों में भी शराब सहजत रूप से उपलब्ध हो जाते हैं। ये हाल शहर के बरवाटोली, बलदेव साहू कॉलेज के पास, ढोड़ा टोली, बीआइडी, बाजार समिति, बक्सीडीपा, राणा चौक, पतरा टोली,शंख नदी, तिवारी दूरा, ब्लॉक मोड़, पावरगंज चौक सहित अन्य इलाकों में साफ तौर पर नजर आता है। इससे शहर भर में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गयी है।
एक साल पहले ही मैना बागीचा इलाके से एक घटना सामने आयी। 5 अगस्त 2022 को एक सरकारी कर्मचारी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। और इस घटना को अंजाम देने वाले कुछ नाबालिग ही थे। इससे साफ है, नाबालिगों की बड़ी तादाद अब नशे की गिरफ्त में है।
हालांकि, इसे लेकर पुलिस समय समय पर छापेमारी भी करती है। फिलहाल, पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब बेचने वाले होटल वालों को गिरफ्तार किया है। गांजा बेचने वाले 3 लोगों को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पकड़ा गया था।
