L19/Ranchi : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाई है। जिस पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा भी मौजूद रहे। राजेश ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बैठक हुई थी। आगामी चुनाव को देखते हुए हम ने मजबूती से लड़ने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरीय नेताओ को लोकसभा को देखते हुए नई जिम्मेदारियां दी जा रहीं हैं।
कांग्रेस अपनी सीट के साथ सहयोगी की सीट को जितवाने का काम करेंगे। सभी 14 सीटो के लिए संयोजक और प्रभारी की घोषणा हो गई है। एक सप्ताह के अंदर प्रभारी और संयोजक के साथ बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के सहमति से हमने लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कौन कहां लड़ेगा इस की मीडिया में या सड़क पर चर्चा नहीं होगी किसी उचित जगह पर इस पर बात होगी।
संयोजक और प्रभारी की लिस्ट-
- राजमहल- मणिशंकर संयोजक,प्रदीप यादव प्रभारी
- दुमका- सुलतान अहमद संयोजक, दीपिका पांडे प्रभारी
- गोड्डा – के एन झा संयोजक ,आलमगीर आलम प्रभारी
- धनबाद- अजय दुबे संयोजक, जलेश्वर महतो बन्ना गुप्ता प्रभारी
- रांची- अनादि ब्रह्म और केशव महतो संयोजक, सुबोधकांत सहाय प्रभारी
- जमशेदपर- रमा खलखो संयोजक अजय कुमार प्रभारी
- चाईबासा- डी एन चंपिया संयोजक गीता कोड़ा प्रभारी
- लोहरदगा- प्रदीप तुलस्यान संयोजक सुखदेव भगत प्रभारी
- पलामू – भीम कुमार संयोजक रामेश्वर उरांव प्रभारी
- चतरा- जयशंकर पाठक संयोजक संयोजक धीरज साहू प्रभारी
- गिरिडीह – ब्रजेंद्र सिंह संयोजक, शहजादा अनवर प्रभारी
- खूंटी – कालीचरण मुंडा संयोजक, बंधु तिर्की प्रभारी
- कोडरमा- अनवर अंसारी संयोजक बादल पत्रलेख प्रभारी
- हजारीबाग- अशोक चौधरी संयोजक प्रदीप बालमुचू प्रभारी