L19 Desk: धनबाद के बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में वर्ष 2023 से शुरू होने वाले सत्र से कॉलेजों में नामांकन अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से होगा. इसके लिए एंट्रेंस परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लेगी। विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दिया गया है सीयूइटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 12 मार्च तक की गई है। इस परीक्षा में तय कट ऑफ मार्क्स के आधार पर लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटन किया जायेगा। इसके लिए कोई काउंसिलिंग नहीं किया जायेगा।
इस वर्ष नया सत्र से लागू होगा नियम
बताया जा रहा है कि इस साल के सत्र से नया नियम लागू होगा तथा विधार्थियों को सीयूइटी के जरिये ही नामांकन होगा।
नाम आने के बाद चांसलर पोर्टल से होगा नामांकन
जिन उम्मीदवारों का नाम कट ऑफ लिस्ट में आयेगा, उन्हें चांसलर पोर्टल में जाकर नामांकन कराना होगा। उसी के आधार पर चयनित विश्वविद्यालय या कॉलेज में नामांकन किया जायेगा।
उपायुक्त के आग्रह पर विश्वविद्यालय ने यूजी सेम तीन के छह परीक्षा केंद्र बदले है।
धनबाद. 14 मार्च से शुरू हो रहे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं के कारण बीबीएमकेयू ने यूजी सेमेस्टर तीन के छह परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है। विश्वविद्यालय ने ऐसा धनबाद व बोकारो उपायुक्त के आग्रह पर किया है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए इन सभी छह कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। धनबाद में मैट्रिक के लिए 103 इंटर के लिए 88 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।