L19 Desk.जिला में पदस्थापित एलआरडीसी सुषमा नीलम सोरेन ने अपने सीनियर बॉस पर यौन शोषण का ऍफ़आईआर दर्ज करवाया । इस सम्बन्ध में सदर थाना में कांड संख्या 50-2023 भादवि की धारा 376(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं। सुषमा नीलम सोरेन ने बताया की मोहनलाल मरांडी पर पिछले 12 साल से शादी का प्रलोभन देकर यौन शौषण करने का आरोप लगाया हैं। सुषमा ने अपने आवेदन में कहा कि लातेहार में पोस्टिंग के बाद मोहनलाल मरांडी के सरकारी आवास में उनका आना जाना लगा रहता था । इस बिच मरांडी ने शादी का प्रलोभन देकर उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए । मरांडी अक्सर उनसे कहते थे की दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे। जब मैं शादी के लिए दबाव देने लगी तो वह टालने लगे। उन्होंने कहा कि मोहनलाल के लातेहार में पोस्टिंग से पहले कई जिलो में उनके साथ पत्नी की तरह रहती आई हूँ । उन्होंने यह भी लिखा की कुछ महीनो से दोनों के संबंध में खटास आ गयी थी और पता करने पर जानकारी मिली की मरांडी किसी और से शादी करने जा रहा हैं । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया की शुष्मा नीलम सोरेन के लिखित आवेदन पर ये मामला दर्ज किया गया हैं ।