
L19 DESK : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से रांची के कुसई कालोनी स्थित जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया गया । रांची सहित लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी के विद्युतकर्मी कुसई मैदान में जमा हुए और नारेबाजी करते हुए जीएम कार्यालय तक पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। इस बीच संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि निगम द्वारा एजेंसियों को कमीशन में करीब 80 करोड़ का भुगतान किया गया है। वहीं निगम के अधिकारी आर्थिक स्थिति खराब होने की दलील देते हैं। श्रमिकों को स्थाई करने सहित 13 मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संघ जोरदार आंदोलन करते हुए पूरे राज्य में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न कर देगा। संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि कर्मियों की जो भी जायज मांगें हैं, उसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया जायेगा। इस बीच प्रदर्शन के दौरान श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को स्थाई करने सहित अन्य मांगें पूरी नहीं की गयी तो सभी कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे।
