L19 DESK : टाटा स्टील इस बार अपने कर्मचारियों को न्यूनतम 42,561 रुपये बोनस दगी। अधिकतम बोनस की सिलिंग 4.61 लाख से अधिक है। टाटा स्टील के कर्मचारियों को औसत 1,59,738 रुपये बोनस मिलेगा। बोनस मद में प्रबंधन की ओर से इस बार कुल 315 करोड़ रुपये एलॉट किये गये हैं, जो कंपनी के 23445 कर्मचारियों के बैंक खाते में 11 सितंबर को भेज दिये जायेंगे। बोनस की कुल राशि में से जमशेदपुर व ट्यूब डिवीजन के 11672 कर्मचारियों के बीच 186.51 करोड़ रुपये मिलेगा।
टाटा स्टील प्रबंधन, टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस वार्ता पहले से तय फार्मूले के तहत शुरू हुई। फार्मूले के अनुसार कर्मचारियों को इस साल 299 करोड़ रुपये की पेशकश की गयी, जो पिछले साल की तुलना में 18.98 प्रतिशत हो रहा था। पिछले साल 20% बोनस के साथ 20 हजार रुपए गुडविल एलाउंस भी मिला था। इससे कर्मचारियों की अपेक्षा इस बार भी अधिक थी। कर्मचारी पिछले साल की ट्वेंटी- ट्वेंटी (20% बोनस के साथ 20 हजार गुडविल एमाउंट) की तरह इस साल भी कंपनी के मुनाफा पिछले साल के मुकाबले आधा होने पर कम से कम एक टवेंटी की मांग कर रहे थे।