
L19 DESK : राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई जोहार पोर्टल पर सूचीबद्ध परियोजनाओं की समीक्षा हर15 दिन में किया जाएगा। पथ निर्माण सचिव ने सड़क-ब्रिज से जुड़ी परियोजनाओं के लिए यह निर्देश राज्य के अभियंता प्रमुख को दिया है। सचिव ने यह पाया है कि जोहार पोर्टल में अभी तक 231 परियोजना सूचीबद्ध है जिसकी स्वीकृति इसके जरिए दी गयी है। इनमें 97 परियोजना पूरा हो चुका है।
वहीं, करीब 108 परियोजना चालू है। 26 प्रोजेक्ट पर कई कारणों से अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। सचिव सुनील कुमार ने इंजीनियरों को स्पष्ट कहा है कि विभाग का लक्ष्य हर हाल में प्रगतिशील परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करके उद्घाटन कराना है, ताकि इसमें आवागमन को जल्द शुरु किया जा सके। खासकर ऐसी परियोजनाएं जो भू-अर्जन, वनभूमि अपयोजन आदि कारणों से विलंब चल रही है उन सबका लगातार अनुश्रवण करना है। सचिव ने कहा है कि इन सारे परियोजनाओ में आ रही समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निश्चित समयावधि में पूर्ण कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। सचिव ने इसके लिए अभियंताओं की जिम्मेदारी भी तय कर ली है।
