
L19 DESK : राज्य के सभी विधायकों को बकाया 60-60 लाख रुपये का आवंटन जारी कर दिया गया है। विधायक फंड से यह राशि ग्रामीण विकास विभाग ने आवंटित की है। यह राशि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के कुल प्रावधानित राशि 410 करोड़ में से आवंटित की गई है। इससे पूर्व भी एकमुश्त राशि का आवंटन किया गया था,लेकिन कुछ बकाया रह गया था।
बता दें कि विधायक फंड से पांच-पांच करोड़ रुपये प्रत्येक वर्ष दिए जाते हैं। इस राशि से विकास कार्य किए जाते हैं। विधायकों के अनुशंसा से सारा कार्य होता है। कैबिनेट के फैसले के बाद नियमों को क्षांत कर सभी विधायकों को एकमुश्त राशि देने का फैसला लिया गया। इसी आलोक में ग्रामीण विकास विभाग ने सभी विधायक को 4.40 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की थी। शेष 60 लाख का आवंटन रह गया था। राज्य के कई विधायकों ने सरकार से अविलंब आवंटन देने की मांग रखी थी, जिसके बाद बकाया आवंटन भी कर दिया गया है।
बता दे की सभी जिलों के उपायुक्तों व उपविकस आयुक्तों को ग्रामीण विकास विभाग ने निर्देश देते हुए विधायक फंड आवंटनकी जानकारी दी है। विभाग ने इसके अलावा बकाया उपायुक्त बिल भी जमा करने का आदेश दिया है। नहीं जमा करने पर कार्रवाई करने की भी चेतवानी दी है।
