L19/Giridih : डुमरी विधानसभा उप चुनाव के पहले नक्सलियों की तरफ से छिपाये गये गोला-बारूद का जखीरा पुलिस ने बरामद किया है। शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए गिरिडीह प्रशासन और चुनाव आयोग पूरी तरह मुस्तैद दिखाई पड़ रही है। इसी के मद्देनजर गुरुवार की सुबह पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया।
जिसमें सुरक्षा बलों के जवानों को भारी मात्रा में विस्फटकों का जखीरा बरामद हुआ है। नक्सलियों ने विस्फोटकों को जमीन के अंदर छिपा कर रखा था। पुलिस ने भारी मात्रा में हाई एक्सप्लोसिव, कई कार्टून कोडेक्स वायर, जिलेटिन, डेटोनेर के साथ कई विस्फोटक सामग्रियों को जब्त की है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है और भारी संख्या में पुलिस बलों के जवानों को तैनात किया गया है।