L19/Ranchi : राज्य के वित्त और वाणिज्य कर मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव समेत कई वरीय अधिकारियों से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) पूछताछ करेगी। इसको लेकर इडी ने एक सूची तैयार की है। इडी की ओर से इन्हें जल्द समन भेजा जायेगा और पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया जायेगा। 23 अगस्त को शराब कारोबारी और बिल्डर योगेंद्र तिवारी, उसके भाई अमरेंद्र तिवारी समेत 36 ठिकानों पर हुई ईडी की छापेमारी में 30 लाख रुपये नगद और 1.50 करोड़ रुपये के जेवरात समेत कई दस्तावेज बरामद किये गये थे।
ईडी की टीम ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। यह छापेमारी रोहित उरांव को लेकर की गयी थी। ईडी की टीम को आवास से एक ब्रिफकेस में 30 लाख रुपये नगद, 60 लाख रुपये के जेवरात और अन्य चीजें मिली थीं। बाद में 60 लाख रुपये के जेवरात से संबंधित दस्तावेज दिखाने पर ईडी ने वित्त मंत्री के परिवार को जेवर वापस कर दिये थे। रोहित उरांव का कनेक्शन छत्तीसगढ़ सिंडिकेट को झारखंड में शराब की नयी नीति बनाने, उसे लागू करवाने में बताया जा रहा है। इस बाबत एक बड़ी डील की भी बात ईडी कर रही है।
योगेंद्र तिवारी पुरानी शराब नीति के आधार पर 19 जिलों में काम कर रहे थे। ईडी की टीम को यह शक है कि रोहित उरांव, योगेंद्र तिवारी, अमरेंद्र तिवारी, विनय सिंह और अन्य ने झारखंड में नयी उत्पाद नीति लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इतना ही नहीं राजस्व पर्षद की आपत्ति के बाद भी वित्त मंत्री के बेटे ने शराब नीति लागू कराने में अपनी पहुंच का इस्तेमाल किया। रोहित उरांव कंस्ट्रक्शन, नेस्ले कंपनी के थोक वितरक समेत अन्य का कारोबार भी करते हैं। यह बताया जाता है कि रोहित उरांव की कंपनी ने झारखंड राज्य पुलिस निर्माण निगम लिमिटेड में भी रांची, जमशेदपुर और अन्य जगहों पर पुलिस आवास, बैरक और अन्य का निर्माण भी कराया है।
उधर ईडी की तरफ से उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के बड़े अधिकारियों को भी समन करने की तैयारी चल रही है। इसमें विभागीय सचिव विनय चौबे और तत्कालीन उत्पाद आयुक्त करण सत्यार्थी से छत्तीसगढ़ इडी की टीम दो बार पूछताछ भी कर चुकी है। उत्पाद सचिव, उत्पाद आयुक्त, जेएसबीसीएल के सीएमडी, संयुक्त सचिव, सहायक आयुक्त, उपायुक्त स्तर के अधिकारी, जो नयी उत्पाद नीति लागू कराने की निविदा समिति, सलाहकार की नियुक्ति में शामिल थे, उन्हें समन करने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा।