
L19 DESK : झारखंड में मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 110 पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए JPSC की ओर से सूचना जारी किया गया है। MD, MS या DNB में पीजी डिग्री वाले इसके लिए आनलाईन आवेदन कर सकते है। हालांकि राज्य में स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर ही इसके लिए 4 सितम्बर से 3 अक्टूबर के बीच आवेदन भर सकते है। वही परीक्षा शुल्क का भुगतान 15 अक्टूबर तक होगा। इसका हार्ड कॉपी 16 अक्टूबर तक जमा करना होगा।
बता दे की जिन लोगों ने पूर्व में इस पद के लिए आवेदन किया था, उन्हें अब दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूर्व में आयोग ने फरवरी 2022 तक आवेदन जमा करने को कहा था। इसके बाद 18 जुलाई से एक अगस्त 2023 तक कागजात का सत्यापन भी कर लिया था।अब केवल इंटरव्यू की प्रक्रिया बाकी है। अभी जारी विज्ञापन के आलोक में आयोग ने जरूरी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431301636,943130419 भी जारी कर दिया है।
