L19 DESK : डुमरी के त्रिशा होटल में ठहरे बीजेपी प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के कमरे की छापेमारी शनिवार रात को की गयी। सांसद आदित्य साहू के कमरे की तलाशी डुमरी थाना प्रभारी और एक दंडाधिकारी ने ली। पुलिस और दंडाधिकारी को होटल के कमरे से कुछ नहीं मिला। बाद में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा, डुमरी उपचुनाव में अपनी हार सुनिश्चित देखते हुए सत्ताधारी गठबंधन बौखलाहट में है। इसलिए सरकार के इशारे पर सांसद के कमरे की भी तलाशी हो रही है ।
उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव में प्रभारी के नाते वे डुमरी के त्रिशा होटल में ठहरे हैं। सांसद साहू ने कहा कि हेमंत सरकार को लोकतंत्र और जनता पर भरोसा नहीं है। इसलिए एक सांसद को उनके लोकतांत्रिक दायित्व को भी करने से सरकार रोकना चाहती है।हेमंत सरकार के साजिशों का भाजपा कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करने को तैयार है।