L19 DESK : टिंबर व्यवसायी और फर्नीचर शोरूम के मालिक श्रवण जालान से भी अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम पूछताछ करेगी। इन्हें शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी, सजायाफ्ता प्रेम प्रकाश के सामने बैठा कर पूछताछ की जायेगी। बताया जा रहा है कि ये झारखंड में योगेंद्र तिवारी के सिंडिकेट के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। दिल्ली के पोंटी चड्ढा की तरफ योगेंद्र तिवारी ने भी झारखंड में शराब सिंडिकेट का बड़े नेटवर्क फैला रखा था। इसमें टिंबर व्यवसायी श्रवण जालान समेत धनबाद, हजारीबाग, गोड्डा और अन्य जगहों के कारोबारी शामिल थे।
उसे लोग श्री राणी सती प्लाई एंड डेकोर के नाम से जानते हैं
श्रवण जालान, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह, योगेंद्र तिवारी के भाई अमरेंद्र तिवारी और राज्य सरकार के एक बड़े आइएएस अधिकारियों का सिंडिकेट था, जो उत्पाद विभाग को अपनी मुट्ठी पर रखता था। श्रवण जालान का जो शोरूम हरमू रोड डिबडीह ओवरब्रिज के निकट है, उसे लोग श्री राणी सती प्लाई एंड डेकोर के नाम से जानते हैं। श्री रानी सती प्लाई एंड डेकोर का उदघाटन छह वर्ष पहले फरवरी 2017 में किया गया था। उदघाटन के मौके पर आइएएस अधिकारी विनय चौबे, बिमला देवी जालान, गोबिंद सरावगी, ज्ञान प्रकाश जालान, ज्ञान प्रकाश बुधिया, पुनीत पोद्दार, पवन शर्मा, श्याम जालान, रतन जालान, श्रवण जालान, चैंबर के तत्कालीन अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया और अन्य उपस्थित थे।
श्रवण जालान के जेजे रोड और कांके रोड आवास पर भी छापेमारी
शोरूम के प्रोपराइटर श्रवण जालान और महाप्रबंधक ममता शर्मा भी मौजूद थे। उपरोक्त गणमान्य में जितने लोगों का नाम है, उनके बारे में कहने की अथवा बताने की आवश्यकता नहीं है। बताया जाता है कि श्रवण जालान पैसे के लेन-देन में माहिर है। उसे ब्लैक को ह्वाइट और ह्वाइट को ब्लैक करने का सारा तिकड़म मालूम है। इडी ने 23 अगस्त को योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी, तो की ही थी, बल्कि श्रवण जालान के जेजे रोड और कांके रोड आवास पर भी छापेमारी की थी। श्रवण जालान के बड़े भाइयों का नाम रतन जालान और श्याम जालान है।
श्रवण जालान अब नया प्रेंम प्रकाश बन कर उभर रहा है
रतन जालान रांची गौशाला न्यास समिति के ट्रस्ट बोर्ड का अध्यक्ष है, जबकि श्याम जालान के बारे में यह कहा जाता है कि वह रांची के कई व्यावसायियों को ठग चुका है। इसी कड़ी में तीसरे नंबर पर है श्रवण जालान, जो प्रेम प्रकाश, योगेंद्र तिवारी समेत अन्य की शह पर अपना कद पांच से छह सालों में काफी बढ़ा चुका है। झारखंड के सत्ता के कोरिडोर में श्रवण जालान अब नया प्रेंम प्रकाश बन कर उभर रहा है।