L19/Saraikela-Kharsawan : सरायकेला खरसावां जिले से दो हत्याकांड के माामले सामने आये हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है। इन दोनों ही हत्याकांड को कुचाई थाना अंतर्गत गिलूआ गांव में अंजाम दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना में शामिल बुधरा मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही, शव की बरामदगी कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किये गये कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
कैसे दिया गया था पूरे घटना को अंजाम?
मिली जानकारी के अनुसार, चमरू मुंडा (13) अपने दो छोटे भाइयों के साथ अपने घर में बैठकर मोबाइल देख रहा था। इसी दौरान बगल के घर में रहने वाला मानसिक रूप से बीमार 30 वर्षीय शख्स गुरबा मुंडा हाथ में कुल्हाड़ी लिये बगल घर में खेल रहे बच्चों पर प्रहार करने लगा। मृतक के दोनों छोटे भाई वहां से भागने में सफल हो गए। जिससे उनकी जान बच गई लेकिन चमरू मुंडा विक्षिप्त से बचने में असफल रहा जिस कारण से उसने चमरू को मौत के घाट उतार दिया।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने विक्षिप्त व्यक्ति को पकड़ कर बांध दिया और घटना की सूचना मृतक के पिता बुधरा मुंडा को दिया। इसके बाद बुधरा मुंडा अपने बेटे के शव को देखकर बेकाबू हो गया और गुस्से में उसने उसी कुल्हाड़ी से विक्षिप्त पर हमला कर दिया जिससे उसकी जान चली गई।