L19/Hazaribag : हजारीबाग जिले में पिछले कई दिनों से हाथियों का तांडव जारी है। मंगलवार देर रात से बुधवार दोपहर तक एक बार फिर हाथियों के झुंड ने बेरहो, डुमर, धरमपुर व आसपास के क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया है। घरों को तोड़ कर चावल, दाल, आटा खा लिया। घर के सामानों को तोड़ दिया और खेत में लगी फसलों को रौंद दिया।
हाथियों का झुंड सबसे पहले बेरहो गांव पहुंचा। हाथियों ने बालेश्वर महतो, कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, कौलेश्वर महतो, दिनेश्वर महतो, अशोक महतो और काशी महतो की मकई की फसल को क्षतिग्रस्त पहुंचाया व खा लिया। गणेश महतो व लखन महतो की चहारदीवारी तोड़ कर धान का बिचड़ा नष्ट कर दिया। भूदेव राम की मकई व मूली सहित कई फसलों को बर्बाद कर दिया। हाथी को देख कर डर से भाग रहा बेरहो निवासी विक्की राम (पिता-रूपलाल राम) घायल हो गया। उसे रात में ही हजारीबाग अस्पताल ले जाया गया। झुंड में शामिल हाथियों ने एक घर को पूरी तरह से तोड़ दिया।
बता दे की बुधवार दोपहर तक छोटे-बड़े लगभग 25 हाथियों का झुंड जेरूवाडीह-धरमपुर के बीच में रखोतिया जंगल के पास जमा हुआ था। इस कारण आसपास के क्षेत्रों के लोगों में भय का माहौल बना था। वहीं, वन विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने में जुटी थी