
L19 DESK : यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द किये जाने की खबर है। चुनाव नहीं होने की वजह से भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द की गयी है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्लूडब्लू) क्या है यूडब्लूडब्लू कुश्ती के लिए अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय है। इसकी अध्यक्षता में ग्रीको-रोमन कुश्ती, फ्रीस्टाइल कुश्ती और ग्रेपलिंग सहित कुश्ती के विभिन्न रूपों की पुरुषों और महिला अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं आयोजित होती है।
इसके साथ ओलंपिक में होने वाली कुश्ती की देखरेख करना भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा मान्यता मिली हुई है इसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओए) द्वारा मान्यता मिली हुई है। डब्लूएफआई भी इसी संगठन का एक सदस्य है। इस संगठन को पहले इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएटेड रेसलिंग स्टाइल्स (फआईएलए) नाम से जाना जाता था।
