
L19 DESK : झारखंड में एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाला, ट्रांसपोर्टेशन से हुई कमायी और प्रवर्तन निदेशालय के गवाह विजय हांसदा से पूछताछ करने के लिए सीबीआइ की टीम साहेबगंज पहुंची है। विजय हांसदा ने नींबू पहाड़ के अवैध खनन मामले को उठाया था। गुरुवार सुबह वनांचल एक्सप्रेस से सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची है।
सीबीआई शहर कई नामचीन पत्थर व्यवसायी व कुछ अफसरों से सीबीआई कई मामले में पूछताछ कर सकती है। अवैध खनन घोटाले के मामले में ईडी के गवाह के रूप में विजय हांसदा का नाम आने के बाद जांच में एक अलग मोड़ आ गया है। इसके पूर्व ईडी की टीम ने दो दिसंबर 2022 को मंडलकारा पहुंच विजय हांसदा से घंटों पूछताछ की थी। जहां उनका कहना था कि कुछ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सादा पेपर पर उनसे हस्ताक्षर कराए गए थे। जबकि रिकॉर्ड के हिसाब से अगर देखा जाए तो शपथ पत्र के माध्यम से उन्होंने अपनी बात रखी थी।
