L19/Bokaro : गोबिंदपुर सीसीएल प्रबंधन के द्वारा मंटीको नदी को डायवर्सन किए जाने के कारण नयाबस्ती और गोबिंदपुर के दर्जनों किसानों का उपजाऊ खेतों में पानी भर गया है। बुधवार की रात हुई मुसलाधार बारिश के कारण हरिजन टोला (सियारी) में बना डाडी पूरी तरह से डूब गया है। जिससे पीने का पानी के लिए यहां के ग्रामीण काफी मशक्कत कर रहें है। 20 एकड़ में बना खेत तालाब में तब्दील हो गयी है। इस कारण इस साल धान की फसल नहीं लग पाई।
किसानों का कहना है कि हमलोग इन खेतों से उपज धान साल भर खाते थे। स्थिति ऐसी हो गयी है कि नदी में ही डूब जाऊ। प्रबंधन को सूचना देने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहीं है। कहा कि प्रबंधन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है,तो मजबूरन हम किसान डायवर्सन को तोड़ने पर विचार करेंगे। खेतों में20-25 फीट गहरा पानी जमाः डायवर्सन के कारण खेतों में 20-25 फीट गहरा पानी जमा हो गया है।
हालत ऐसा है का आनेवाले दिनों में पानी जमाव गांव तक पहुंच जाऐगा। प्रबंधन सिर्फ कोयला उत्पादन करने मकशुल है। किसान खेती को लेकर चिंतित है। बेरमो एसडीएम को भी सूचना दिया गया है। यहां के सांसद, विधायक, जिप सदस्य, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि पूरे मामले में बेखबर है।
किसान फुलचंद यादव, मदन यादव, बद्री यादव, रामेश्वर यादव, रामचंद्र यादव, आकाश यादव, मनोज यादव, छोटन यादव, भुवनेश्वर सिंह, वकील सिंह, रेवतलाल यादव, राजू यादव, दशरथ यादव का कहना है कि प्रबंधन सिर्फ कोयला उत्पादन में लगी है। हम किसानों का पेट कैसे भरेगा, उस पर ध्यान नहीं दें रहीं है। आने वाले दिनों में पानी जमाव और बढ़ेगी, तो गांव भी पानी पहुंच सकती है।
सूचना देने के बाद भी सीसीएल के एक भी अधिकारी डूबे खेतों को देखने तो दूर किसानों से बात भी करना मुनासिब नहीं समझे। हम किसान ऐसे भी डीवीसी का विस्थापित है। जो जमीन डीवीसी प्रबंधन ने खेती के लिए जमीन दी थी, वह सीसीएल की कारगुजारी के कारण डूब गया है। स्थिति ऐसा रहा तो नदी में डूबकर मरने की सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा। फोटो-हरिजन टोला(सियासी) में किसानों का डूबा खेत।
रिपोर्ट रामचंद्र अंजाना