L19/Ranchi : राज्य में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश हुई थी जिसके बाद मानसून कमजोर पड़ गया था। लेकिन अब राज्य में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने वाला है। बता दे की मौसम विभाग ने राज्य में 23 से 28 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार 27 अगस्त को धनबाद एवं पटना के ऊपर एक चक्रवर्ती परिसंचरण बन सकता है। इसके प्रभाव से राज्य में 23 से 28 अगस्त के बीच भारी वर्षा होने की संभावना है।
बता दे की मौसम विभाग ने वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना जताई है। इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। 26 अगस्त तक मौसम का हाल ऐसा ही बने रहने की संभावना है।
देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, रांची, सराईकेला-खरसावां, पश्चिम सिंघभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम केंद्र, रांची ने दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहें। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें।