L19/Ranchi : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के सस्पेंडेड चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 3 सहयोगियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी है। इनमें हवाला कारोबारी नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता और राम प्रकाश भाटिया शामिल है। इन तीनों को ईडी ने 23 जून को गिरफ्तार किया था और बाद में पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। इन तीनों पर वीरेंद्र राम के मनी इनवेस्टमेंट में मदद करने और उसकी ब्लैक मनी को व्हाइट बनाने का आरोप है। इन तीनों का नाम वीरेंद्र राम की अवैध कमाई की एंट्री और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल था।
ईडी की ओर से फाइल किये गए चार्जशीट पर मंगलवार को ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सुनवाई होगी। वहीं, वीरेंद्र राम और उसके चचेरे भाई आलोक रंजन की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई है। सोमवार को जेल में बंद आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने दोनों की अगली पेशी की तारीख 4 सितंबर तय की है।
बता दें, ईडी की ओर से टेंडर कमीशन घोटाले में इसी साल 22 फरवरी को वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।