L19/Ranchi : राजधानी के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 23 से 27 अगस्त तक राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देशभर के ढाई हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। इसकी जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सह विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
प्रतियोगिता के आयोजन में 500 से ज्यादा अधिकारी भी शामिल होंगे। 7 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के 7 इवेंट्स में 1450 मेडल के लिए खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। जिसमे 360 गोल्ड, 360 सिल्वर और 730 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। आयोजन समिति के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि 23 अगस्त से सभी खिलाड़ियों का मेडिकल टेस्ट होगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर 24 अगस्त को सुबह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष रवींन्द्रनाथ महतो और खेल मंत्री हफीजुल हसन विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। समापन समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है।