अगली सुनवाई 11 सितंबर को निर्धारित
L19/DESK : बीते दिनों पूर्व रांची डीसी और निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमानत याचिका को स्पेशल कोर्ट ने खारित कर दिया था,इसी कोर्ट के आदेश को छवि रंजन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है,इसी मामले को लेकर सुनवाई हुई। सुनवाई जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में हुई, जहां सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केस के जांच से संबंधित सवाल पूछे। कोर्ट ने इसी से जानना चाहा कि छवि रंजन मामले की जांच का स्टेटस क्या है? कोर्ट ने ईडी को मौखिक रूप से निर्देश देते हुए जांच की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी। बताते चलें कि निलंबित आईएएस छवि रंजन की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा और अभिषेक चौधरी ने बहस की।
ज्ञात हो कि पूर्व रांची डीसी और निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन को रांची में हुए आर्मी लैंड स्कैम मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया गया है। ईडी को अपने जांच के दौरान पावर ब्रोकर के रूप में चिह्नित प्रेम प्रकाश सहित जमीन के दस्तावेज में जालसाजी करने वालों के साथ छवि रंजन के मधुर संबंधों और उन्हें मदद पहुंचाने से संबंधित तथ्य मिले है। चार मई को पूछताछ के दौरान छवि रंजन ने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने सभी आरोप अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर मढ़ते रहे। वहीं, छवि रंजन ने प्रेम प्रकाश से मिलने की बात से भी इनकार किया। हालांकि, जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेज को दिखा कर पूछे गये सवालों में छवि रंजन उलझ गये। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।