L19/Hazaribag : हजारीबाग के कटकमदाग अंचल कार्यालय के अंचल अधिकारी शशिभूषण सिंह, अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार गुप्ता और कर्मचारी अमित राय एक बार फिर संदेह के दायरे में आ गये हैं। इस बार अंचल कार्यालय में सरकारी गैरमजरूआ जमीन को रैयती बनाकर उसका भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। कटकमदाग प्रखंड के नवादा गांव के खाता संख्या 483, प्लॉट 589 का बताया जा रहा है, जो खतियान में गैरमजरूआ जंगल सरकारी भूमि दर्ज है। जारी किये गए भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र में न तो पंजी 2 का पेज नंबर है, और ना ही वॉल्यूम नंबर। इस भूमि को राजस्व कर्मचारी अमित राय, सीआई दिलीप कुमार गुप्ता और कटकमदाग अंचल अधिकारी शशि भूषण सिंह ने सुनियोजित ढंग से खाता संख्या 49, जो कि बकास्त/रैयती खाते की भूमि है। उसके साथ प्लॉट 589 गैरमजरूआ भूमि को समावेश कर भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र जारी कर दिया। दूसरा मामला भी कम रोचक नहीं है, यहां तो बिना पेज नंबर/वॉल्यूम नंबर के ही भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। आरोप है कि मौजा सलगांवा के खाता संख्या 18 प्लॉट नंबर 513 रकवा 2.50 डिसमिल का भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र बढ़नी देवी पति उत्तिम गोप के नाम से जारी कर दिया गया।