
L19/Dumka : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( भाकपा ) ने जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बमनखेता मौजा में शंभु मरीक के विवादित जमीन पर झंडा गाड़कर तथा खेत की जुताई कर कब्जे का एलान किया है। इस दौरान करीब चार सौ की संख्या में भाकपा समर्थक मौजूद थे। जमीन पर कब्जे की जानकारी प्रशासन को पहले दे देने के कारण किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हंसडीहा, सरैयाहाट व रामगढ़ थाना की पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी। लेकिन भाकपा समर्थकों की पारंपरिक हथियारों के साथ मौजूदगी देख विपक्षी लोग किसी भी प्रकार का प्रतिरोध नही कर सके।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकपा ने सरैयाहाट प्रखंड के बमनखेता गांव में शंभु मरीक के परदादा निमचन्द मरीक के नाम पर दर्ज करीब 02 बीघा जमीन पर गांव के ही रामेश्वर यादव आदि द्वारा कब्जा कर खेती आदि किया जा रहा था। इस विवादित जमीन का मामला माननीय उच्च न्यायालय में चल रहा है। इधर, भाकपा के जिला मंत्री शम्भू मोहली ने कहा कि गरीब, मजदूर व वंचित समाज के लोग आज भी कोर्ट के आदेश के बाद भी अपनी जीत पर कब्जा नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं विवादित जमीन में रामेश्वर यादव के पुत्र सुनील यादव ने कहा कि मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन पारंपरिक हथियार का भय दिखा विरोधियों ने पहले से जोती गई जमीन को फिर से जोत कानून का उल्लंघन किया। यह जमीन हमारे पूर्वजों ने 1959 में ही अपने नाम पर लिया था। इस मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी रोहित कुमार ने कहा कि विवादित जमीन को लेकर 22 अगस्त को दोनों पक्षों को अंचल कार्यालय बुलाया गया था। लेकिन एक पक्ष ने कानून का उल्लंघन कर ज़बरन जमीन पर कब्जा कर लिया। मजिस्ट्रेट इस मामले में अपनी रिपोर्ट एसडीओ को सौपेंगे।
