L19/Ranchi : झारखंड में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार 17 अगस्त को रांची आयेगी। निर्वाचन आयोग की टीम में सीनियर डिप्टी कमिश्नर डॉ धर्मेंद्र शर्मा, सीनियर डिप्टी कमिश्नर नीतेश व्यास, मनोज कुमार साहु, प्रिंसिपल सेक्रेटरी अरविंद आनंद, अंडर सेक्रेटरी तनुज कुमारी और सेक्शन ऑफिसर देवेश कुमार शामिल हैं।
बुधवार 16 अगस्त की शाम पदाधिकारियों की टीम झारखंड पहुंचेगी। 17 अगस्त को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों के साथ इनकी अहम बैठक होगी। यह बैठक 17 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से रांची के होटल बीएनआर में आयोजित की गयी है। निर्वाचन आयोग की टीम का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। 2024 में मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर टीम दौरा कर रही है। 17 अगस्त को होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ राज्य में चले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की समीक्षा की जाएगी।
इस बैठक में जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने जिले से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा आयोग के समक्ष झारखंड में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति से संबंधित प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार के अनुसार आयोग की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा के बाद, आवश्यक निर्देश दिए जा सकते हैं। 17 अगस्त को होने वाली बैठक के बाद आयोग की टीम का निकटवर्ती जिलों में भ्रमण के लिए जा सकती है और वहां की स्थिति का जायजा भी लेगी।