L19 DESK : झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ के जंगलों से घिरे बूढ़ा पहाड़ पर पिछले 32 सालों से नक्सलियों का कब्जा था। इसे सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के बाद बीते साल सितंबर महीने में नक्सलियों के कब्जे से मुक्त कराया गया था। छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ वह इलाका है जहां पर कभी नक्सलियों का राज हुआ करता था, यहां हर तरफ नक्सलियों ने अपनी किलेबंदी कर रखी थी और सुरक्षाबलों के लिए यहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल था।
सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के ज्वाइंट एक्शन का असर दिख रहा है।नक्सली सिमटते जा रहे हैं।बूढ़ापहाड़ से उखड़ने के बाद एक करोड़ के इनामी माओवादी मिसिर बेसरा ने पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में डेरा डाल रखा है।जंगल की आड़ में दस्ते को संगठित करने में जुटा है।छोटे छोटे दस्ते बनाकर सुरक्षा बलों को रोकने में जुटा है।इधर सुरक्षा बल और पुलिस के जवान लगातार ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहे हैं।