L19 DESK : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा एलान किया है। पीएम ने अपने भाषण के दौरान एक नई योजना का एलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा योजना शुरू की जाएगी।
पीएम मोदी ने इस योजना का एलान करते हुए कहा, ‘मेरे परिवारजनों जब 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलते हैं, तो कैसी कैसी योजनाएं मिली हैं। पीएम स्वनिधि योजना, आवास योजना से लाभ मिला है। आने वाले समय में विश्वकर्मा जयंती पर हम 13-15 हजार करोड़ रुपये से नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।
विश्वकर्मा योजना का लाभ किसे मिलेगा ?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कारीगरों और छोटे व्यवसायों से जुड़े लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए अगले महीने 13,000 से 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी। मोदी ने कहा कि हमने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2.5 लाख करोड़ रुपये सीधा मेरे देश के किसानों के खाते में जमा किए हैं। हमने जल-जीवन मिशन मिशन के लिए 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि गरीब को दवाई मिले, उनका अच्छे से इलाज हो। हमने पशुधन को बचाने के लिए करीब-करीब 15 हजार करोड़ रुपये टीकाकरण के लिए लगाए हैं।