L19/Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वाधीनता दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान आयोजित राजकीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडोत्तोलन से पहले मुख्यमंत्री ने संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने अबुआ आवास योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गरीबों को तीन कमरे का आवास प्रदान किया जाएगा। पहले लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन हमारी सरकार ने आपकी सरकारी आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पंचायतों में कैंप लगाकर उन योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है।
अपना संबोधन भगवान बिरसा मुंडा एवं वीर सिद्धो-कान्हू जैसे वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज हम भारत की आजादी के 76वें वर्षगांठ के तौर पर मना रहे हैं। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लाखों वीर सेनानियों की शहादत के बाद हमें ये दिन देखने को मिला है। मैं उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिनकी बदौलत हमें ये आजादी मिली। मैं बाबा साहब अंबेडकर को धन्यवाद देता हूं जिनके कारण आदिवासी आज अपना जीवन अच्छे से जी पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 दिसंबर में हमारी सरकार आयी औऱ तब से हमारा प्रयास रहा कि है कि हम सीधे जनता तक पहुंचकर उनकी सेवा करें। उन्होंने कहा कि मजबूत इरादे और मजबूत हौसले के साथ हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना शुरुआत की। झारखंड आंदोलनकारियों की पहचान कर उनके परिजनों को पेंशन देने का काम किया जा रहा है। राज्य के युवाओं को नौकरी देने का काम किया जा रहा है। झारखंड सरकार जल्द ही 38 हजार पदों पर नियुक्ति करने जा रही है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण महिलाओं को सशक्त कर उन्हें रोजगार देने का काम कर रही है। किसानों के लिए हम हमेशा साथ खड़े रहे। मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना तथा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना से किसानों को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के 44 पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों दिए गए पदक को प्रदान किया।