L19 DESK : लालकिले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2023 को 10वीं बार तिरंगा फहरायेंगे। लालकिला परिसर समेत आसपास के इलाकों में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। इस बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में काफी खास होने वाला है। क्योंकि इस बार के राष्ट्रीय त्यौहार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम-किसान लाभार्थियों के साथ देशभर के करीब 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।
केंद्र की सरकार ने ‘जनभागीदारी’ दृष्टिकोण के अनुरूप यह पहल की है। स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथियों में 660 से अधिक वाइब्रेंट गांवों के करीब 400 से अधिक सरपंचों को अमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े करीब 250 किसान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना और पीएम कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी, नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना के 50 श्रम योगी (निर्माण श्रमिक) और 50-50 खादी कार्यकर्ताओं को अमंत्रण दिया गया है। सीमा सड़क संगठन के कर्मियों व अमृत सरोवर परियोजनाओं, हर घर जल योजना परियोजनाओं में सहायता करने वाले साथ ही कार्य करने वाले कर्मियों को भी इस बार के स्वतंत्रता दिवस में आमंत्रित किया गया है। 50-50 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, नर्स और मछुआरों के नाम भी अतिथियों की सूची में शामिल किए गए हैं।
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान इनमें से कुछ विशेष अतिथि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे और इस बीच वे रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात भी करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी भी दी है कि प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से इस बार के स्वतंत्रता दिवस में 75 जोड़ों को उनकी पारंपरिक पोशाक में लाल किले पर समारोह देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख जगहों पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। जिसमें राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, राजघाट, प्रगति मैदान, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी प्वाइंट स्थापित बनाए गए हैं। यहां पर लोग सेल्फी ले सकते हैं। इन योजनाओं/ पहलों में वैश्विक आशा: टीके और योग, कौशल भारत, स्टार्ट-अप इंडिया, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत, नया भारत, सशक्त भारत, डिजिटल इंडिया, पॉवरिंग इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना और अंतरिक्ष शक्ति, जल जीवन मिशन शामिल हैं।
बता दें, इस समारोह के हिस्से के रूप में रक्षा मंत्रालय की तरफ से 15 से 20 अगस्त तक माइगोव.इन पोर्टल पर एक ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित भी की जाएगी। जिसमें भाग लेने के लिए लोगों को 12 में से एक या अधिक स्थानों पर सेल्फी लेने और उन्हें माइगोव.इन प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके बाद इस प्रतियोगिता के बाद कुल 12 विनर को प्रत्येक स्थान से एक सेल्फी प्वॉइंट का चयन ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता के आधार पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विजेता को दस हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।