L19/Ranchi : राजधानी रांची में सोमवार को झमाझम बारिश ने नगर निगम के सारे दावों की पोल खोल दी। दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुई बारिश से कई मुहल्ले जलमग्न हो गये और सड़कों पर नाली का पानी आ गया। किशोर गंज चौक, अपर बाजार, सेवा सदन पथ, हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट से लेकर सुजाता चौक तक नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ गया। बिरसा मुंडा राजपथ में पानी भरने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इतना ही नहीं अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक जानेवाली सड़क पर कई जगह पानी भर गया। वहीं, प्रदेश भाजपा कार्यालय से कट कर पुनदाग तक जानेवाली सड़क में संत फ्रांसिस स्कूल के पास तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि सोमवार को रांची समेत कई जिलों में बारिश होगी।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर भी बारिश का असर देखा गया। मोरहाबादी मैदान में भी पानी भर गया। यहां पर राजकीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां मुख्यमंत्री तिरंगा झंडा फहरायेंगे और राज्यवासियों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री झारखंड आर्म्ड पुलिस, झारखंड जगुआर, एसटीएफ, कोबरा बटालियन, आइटीबीपी, जैप-1, जैप-10, सीआरपीएफ, एनसीसी समेत अन्य बटालियनों के परेड की सलामी भी लेंगे।