
L19/Gumla : गुमला जिले के टोटो में स्थित शिव मंदिर में आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने की घटना सामने आयी है। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय ऐसा अपराध करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने सड़क जाम कर दिया है। इस घटना की सूचना मिलने पर गुमला के कई अधिकारी औऱ पुलिस फोर्स गांव पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार, थानी प्रभारी मनोज कुमार ने मंदिर में फेंके गये आपत्तिजनक सामान की खुद से सफाई की और मंदिर परिसर को धो दिया ताकि लोगों में शांति बरकरार रहे। हालांकि, इसके बावजूद आक्रोशित लोगों ने गुमला और रांची पथ को जाम कर दिया है। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है और सड़क के बीच बैरिकेडिंग लगा दी गयी है। वहीं, गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर आक्रोशित लोग पुलिस की एक सुनने को तैयार नहीं।
कैसे हुई पूरी घटना?
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह सावन सोमवारी पर जब लोग मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे, तो मंदिर परिसर में कुछ आपत्तिजनक सामान पड़ा हुआ था। इसे देख लोगों में आक्रोश जाग उठा। धीरे धीरे मंदिर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घटना की सूचना गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार को दी गयी। थाना प्रभारी बिना देरी के पुलिस फोर्स के साथ टोटो पहुंच गए। मामले की जानकारी लेते हुए उन्होंने लोगों को समझाया। थानेदार ने कहा कि जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन लोग इस आश्वासन को मानने को तैयार नहीं हुए और जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। वहीं, इस घटना के बाद से टोटो में कई कार्यक्रम स्थगित किये जा चुके हैं। सुबह 11:00 बजे से एसडीओ रवि जैन की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, उसे भी स्थगित कर दोपहर के 2:00 बजे कर दिया गया।
