L19/Pakur : झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर अंतर्गत रदीपुर ओपी क्षेत्र के श्रीरामगाढ़िया गांव में पुलिस को अनहोनी होने का शक हुआ। इसके बाद आज 13 अगस्त रविवार की शाम को श्रीरामगाढ़िया गांव के सुभान मरंडी की घर को छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान सुभान मरांडी के घर से 25 बोरे अमोनियम नाइट्रेट, 1150 पीस डेटोनेटर एवं 775 पीस जिलेटिन को बरामद किया गया है। स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही घर के सभी सदस्य फरार हो गए।
विस्फोटक बरामदगी की जानकारी रदीपुर ओपी में एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुभान मरांडी के घर काफी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम में शामिल एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम, महेशपुर थाना प्रभारी आनंद पंडित, रदीपुर ओपी प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, एसआई मुकुल भगत ने दल-बल के साथ सुभान मरांडी के घर पर छापेमारी की। घर की तलाशी लेने पर 25 बोरा अमोनियम नाइट्रेट, 1150 पीस डेटोनेटर एवं 775पीस जिलेटिन मिले।
एसडीपीओ ने बताया कि विस्फोटक अवैध तरीके से घर में रखा गया था। इसका उपयोग पत्थर खदानों में किया जाना था। पुलिस को भनक लगते ही छापेमारी कर विस्फोटक बरामद कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि घर के सभी सदस्य फरार हो गए हैं। इसलिए किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जब्त विस्फोटक सामग्री रदीपुर ओपी में रखा गया है। संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।