L17/Dumka : जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा। तालाब में नहाने के क्रम में चार बच्चों की मौत हो गया। बताया जा रहा है कि पथरिया गांव में रविवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीन बालिका और एक बालक की मौत हो गई।
मरने वाले बच्चों में 12 साल की ज्ञानगंगा कुमारी, 10 साल की नंदनी कुमारी और रेखा कुमारी तथा 12 साल का कुंदन यादव शामिल हैं। चारों पिंडरा गांव के रहने वाले थे। तीनों बालिकाएं मांझी समुदाय की हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। जबकि बालक यादव समाज का है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है चारों बच्चे घर से करीब 500 मीटर दूर पथरिया तालाब में नहाने के लिए गए थे।
चारों को 15 फीट गहरे तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। चारों एक साथ तालाब में नहाने के लिए उतरे। चंद कदम आगे बढ़ने के बाद अचानक तालाब की गहराई में समा गए। तालाब के समीप कपड़ा धो रही एक महिला ने जब चारों को डूबते देखा तो मदद के लिए गांव में आवाज लगाई। बड़ी संख्या में गांव के लोग तालाब पर पहुंचे और तालाब में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला तब तक चारों बच्चों की मौत हो गई थी।