L19/Ranchi : रांची जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल की पत्नी को दूसरा समन भेजा जायेगा। पहले समन में उनकी पत्नी ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुई। उन्होंने ईडी को सूचना भिजवायी कि चेशायर होम रोड स्थित सेना की कब्जे वाली एक एकड़ जमीन की डील के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सारी जानकारी उनके पति विष्णु अग्रवाल के पास ही है। उन्होंने खुद को आसनसोल में होने की बात बतायी है। ऐसे में ईडी अब उन्हें फिर से समन करेगी।
बता दें कि शनिवार को ईडी ने रिमांड पर विष्णु अग्रवाल और प्रेम प्रकाश से पूछताछ की। दोनों से एक-दूसरे के कारोबारी संबंधों, चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की खरीद में भूमिका पर पूछताछ की गयी। विष्णु अग्रवाल ने प्रेम प्रकाश पर पूछताछ में आरोप लगाए हैं। वहीं, पीपी ने जमीन खरीद मामले में अफसरों की भूमिका की जानकारी दी है। अब उनसे अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जायेगी।
वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने को ईडी ने 14 अगस्त को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने के लिये 8 अगस्त को समन भेजा है। मगर आशंका जतायी जा रही है कि सीएम सोरेन 14 अगस्त को उपस्थित नहीं होंगे। इसके पीछे का कारण 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम सोरेन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दूरदर्शन पर अपना संदेश भी रिकॉर्ड करवाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ईडी से दूसरी तिथि मांग सकता है।