L19desk : राजधानी रांची के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जयपुर, अहमदाबाद, गोवा और दिल्ली के लिए नयी विमान सेवा जल्द शुरू होगी । बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से समर शिड्यूल में विमानों के परिचालन की संख्या 30 से बढ़ कर 46 तक होने की उम्मीद है । नागर विमानन महानिदेशालय ने रांची के बिरसा मुंडा एय़रपोर्ट से विमानों के परिचालन को लेकर समर शिड्यूल जारी कर दिया है ।
रांची से इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से सप्ताह में तीन दिनों तक रांची-जयपुर और जयपुर-रांची के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जायेगी । नये शिड्यूल के तहत इंडिगो की 6ई291 सुबह नौ बज कर पांच मिनट पर जयपुर से रांची पहुंचेगी । सुबह 9 बज कर 35 मिनट पर विमान रांची के लिए जयपुर के लिए उड़ान भरेगी ।
180 सीटर वाले एयरबस का परिचालन मंगलवार, वृहस्पतिवार और शनिवार को किया जायेगा. इंडिगो ने रांची से न्यू गोवा एयरपोर्ट के लिए भी विमान सेवा शुरू करेगी । सोमवार, शुक्रवार और रविवार को रांची से गोवा के लिए सर्विस दिया जायेगा । इंडिगो का विमान शाम छह बज कर 15 मिनट पर रांची पहुंचेगा और शाम 6 बज कर 45 मिनट पर गोवा के लिए रावना होगी।
इंडिगो रांची से अहमदाबाद की सेवाएं भी शुरू करने जा रही है । आकाशा एयरलाइंस भी रांची से बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है । अकाशा एयर के विमान संख्या क्यूपी-6581 और क्यूपी-6582 विमान बेंगलुरू से सुबह आठ बज कर 40 मिनट पर रांची पहुंचेगा और सुबह 9 बज कर 20 मिनट पर हैदराबाद के लिए उड़ेगा ।
हैदराबाद से दोपहर 1बज कर 40 मिनट पर रांची आएगा ओर दोपहर दो बज कर 15 मिनट पर बेंगलुरू के लिए उड़ान भरेगा। दूसरा विमान बेंगलुरू से शाम छह बज कर 45 मिनट पर रांची पहुंचेगा और शाम 7 बज कर 25 मिनट पर बेंगलुरू के लिए उड़ान भरेगा । एयर इंडिया की तरफ से एक साल बाद फिर से रांची-नयी दिल्ली की विमान सेवा शुरू की जायेगी । यह सेवा प्रतिदिन रहेगी ।