
L19 DESK : रांची में दो युवको की गोली मर कर हत्या कर दी गयी है। यह मामला बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी इलाके का है जहां बाइक सवार अपराधियों ने जूस काउंटर संचालक और उसके स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने साइंस सिटी सेंटर के पास इस घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार अपराधियों ने करीब से दोनों को गोली मारी और मौके से फरार हो गए। इस घटना में जूस काउंटर संचालक मुकेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके स्टाफ रोहन ने इलाज के लिए रिम्स ले जाए जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी। गोली चलने से इलाके में देह्सत का माहोल बना हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। सिटी एसपी ने बताया कि गोली चलने की जानकारी मिली है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस विवाद को लेकर गोली चली है।
