L19/Ranchi : अब राज्य में पशुओं के इलाज के लिये 236 एंबुलेंस तैनात होगी। इस संबंध में कृषि व पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता राज्य की जनता के साथ साथ यहां को पशुओं के लिये भी है। इसी के तहत पहले गौ मुक्तिधाम, फिर रेस्क्यू वाहन का काम किया जा चुका है। अब इसी के साथ पशुओं के इलाज में बेहतरी के लिये राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय में मोबाइल वेटनरी के संचालन की तैयारी की जा रही है।
इस संबंध में नेपाल हाउस के विभागीय कार्यालय कक्ष में झारखंड स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी फॉर कैटल एंड बफैलो डिवेलपमेंट और ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के बीच एमओयू हुआ। इस मौके पर कृषि मंत्री वहां मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से आधुनिक सुविधाओं से लैस 236 एंबुलेंसों को खरीदा जा रहा है। जो ग्रामीणों के पालतु पशुओं की चिकित्सा संबंधी समस्या के समाधान के लिये उपलब्ध रहेंगी। ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा इस योजना के तहत पशु शल्य चिकित्सक, ड्राइवर सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस कार्यरत रहेंगी। मोबाइल वेटनरी के लिये सरकार जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी।